राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में योगाभ्यास किया और प्रदेशवासियों से संवाद किया।
12 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट स्कूल में योगाभ्यास किया और प्रदेशवासियों को संबोधित किया। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर जिले के सीएम राइज स्कूल में छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के भारतीय संस्कृति पर गर्व करने के विचार हम सभी के लिए आज भ्ज्ञी प्रासंगिक हैं। स्वस्थ शरीर और बौद्धिक बल ही युवाओं की असली पूंजी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मध्य प्रदेश की युवा शक्ति अपने सामर्थ्य और बौद्धिक क्षमता के साथ विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहभागी बनेगी।
उन्होंने कहा कि भारत हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है और हमारी सरकार हर साल सूर्य नमस्कार का आयोजन करती है। आज मध्यप्रदेश सरकार ‘युवा शक्ति मिशन’ लॉन्च कर रही है, जिससे हम प्रदेश के युवाओं को शिक्षित करने का संकल्प लेते हैं। हम चाहते हैं कि 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रदेश का युवा शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हो और शिक्षित बने। उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य 2028 तक मध्यप्रदेश के 70% से ज्यादा युवा स्वरोजगार हासिल करें। प्रदेश में डेढ़ करोड़ से ज्यादा युवा हैं और आज ही हम लाडली बहना योजना के तहत राशि वितरण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने हमेशा युवाओं को प्रेरित किया। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए जागरूक किया। उनका योगदान न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए अमूल्य है। उन्होंने युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करने की प्रेरणा दी और कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बहन कृष्णा गौर, विधायक गण रामेश्वर शर्मा व भगवान दास सबनानी एवं भोपाल की महापौर मालती राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal