मध्यप्रदेश में मानसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है। अब तक राज्य के 12 जिलों से इसका लौटना हो चुका है और शेष हिस्सों से 10 अक्टूबर तक विदाई की संभावना है। इससे पहले मौसम एक बार फिर मेहरबान हो गया है। अगले 3 दिन कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यदि मौसमी सिस्टम मजबूत रहा, तो कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है।
15 से अधिक जिलों में हुई बारिश
शनिवार को प्रदेश के 15 से अधिक जिलों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बारिश हुई। भोपाल में झमाझम बारिश हुई, जबकि इंदौर, खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, देवास, शाजापुर और अन्य जिलों में भी रिमझिम फुहारें पड़ीं। रविवार को भी कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।