मध्य प्रदेश: भाजपा विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ी

भाजपा के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अनुसूचित जनजाति आयोग ने पांच जिलों में बैगा जनजाति की भूमि पर कब्जा करने से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई की जानकारी मांगी है। आयोग ने पांच जिलों कटनी, जबलपुर, उमरिया, डिंडौरी और सिवनी के कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है।

यह नोटिस कटनी निवासी दिव्यांशु मिश्रा की शिकायत पर जारी किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विधायक संजय पाठक ने अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले कर्मचारियों के नाम पर कथित रूप से बैगा जनजाति के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर अरबों रुपये की बेनामी जमीन खरीदी है।

आयोग ने सभी संबंधित जिलों के कलेक्टरों से कहा है कि वे 30 दिनों के भीतर इस शिकायत पर की गई कार्रवाई की जानकारी प्रस्तुत करें। साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय में जवाब नहीं मिला तो वह संविधान के तहत प्राप्त सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग करेगा। जरूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए समन भी जारी किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com