मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का आज संपूर्ण विस्तार हो गया है. लेकिन बीजेपी की ही नेता उमा भारती ने इस मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नाराजगी जतायी है.

उमा भारती ने पार्टी नेतृत्व से अपनी सैद्धांतिक असहमति जतायी है. उनका कहना है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय असंतुलन है.
उमा भारती मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं. उनका कहना है कि आज मध्य प्रदेश में हुए मंत्रिमंडल विस्तार से जातीय संतुलन गड़बड़ हो गया है.
ये बयान देने के बाद उमा भारती अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में विशेष सीबीआई अदालत में पेश होने चली गईं.
मध्य प्रदेश में गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी नीत सरकार के मंत्रिमंडल में 28 नेताओं ने शपथ ली.
इन नए मंत्रियों में 12 ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भी शामिल हैं, जिनके मार्च में कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां राजभवन में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आयोजित समारोह में 20 कैबिनेट मंत्रियों और आठ राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई.
सिंधिया समर्थक जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, इनमें से कोई भी फिलहाल विधानसभा का सदस्य नहीं है.
ये सभी मार्च माह में कांग्रेस से बागी होकर विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे. देश में संभवत: पहली बार किसी प्रदेश के मंत्रिमंडल में इतनी बड़ी तादाद में गैर विधायकों को शामिल किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal