शिवराज सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया हैं। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मंत्रि पद की शपथ ले ली हैं। मंत्रियों को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पद की शपथ दिलाई हैं।
जानकारी के मुताबिक, विधायकों को मंत्री बनने के बाद पूर्व के विभागों की ही जिम्मेदारी मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, गोविंद सिंह राजपूत राजस्व और परिवहन, तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। बता दें कि ये दोनों ही विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।
सरकार परिवर्तन के बाद पहले पांच मंत्रियों में सिंधिया कोटे के गोविंद राजपूत और तुलसी सिलावट मंत्री बने थे. उप चुनाव से ठीक पहले 6 महीने का कार्यकाल पूरा हो जाने के चलते दोनों को इस्तीफा देना पड़ा था.
उपचुनाव परिणाम के करीब 53 दिन के बाद दोनों ने फिर से शपथ ली है. इससे पहले गोविंद सिंह राजपूत परिवहन एवं राजस्व और तुलसी सिलावट जल संसाधन मंत्री थे.