मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहराया: ज्योतिरादित्य आज बीजेपी ज्वाइन करेगे

देश का एक बड़ा तबका जब होली का त्योहार मना रहा था, तब मध्य प्रदेश में राजनीतिक पटाखे फूट रहे थे. सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया.

जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है. इस बीच ज्योतिरादित्य आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं

दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है और अब हर किसी की नज़र इसपर है क्या कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में सफल हो पाएंगे.

 मध्य प्रदेश के भोपाल से अब कांग्रेस विधायकों को जयपुर लाया जा रहा है. जयपुर में इन कांग्रेस विधायकों को ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रखा जाएगा. कांग्रेस की ओर से यहां रिजॉर्ट के 42 कमरों को बुक किया गया है.

 कांग्रेस आलाकमान ने मुकुल वासनिक, हरीश रावत को भोपाल भेजा है. इन नेताओं को मध्य प्रदेश की स्थिति को सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है.

 कांग्रेस अपने सभी विधायकों को जयपुर ले जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही अपने 106 विधायकों को हरियाणा के मानेसर में पहुंचा दिया है.

बीजेपी की “फूट डालो, राज करो” की साज़िश कभी कामयाब नहीं होगी. हमारे सभी विधायक प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदारी, अपना फ़र्ज़ और नैतिकता समझते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com