मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंक़़डा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश भर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से लगभग आधे इंदौर और भोपाल के हैं। प्रदेश का हर चौथा संक्रमित इंदौर का और हर पांचवां मरीज भोपाल का है।

ग्वालियर-मुरैना बने नए हॉटस्पॉट
पिछले एक पखवाड़े में ग्वालियर और मुरैना कोरोना के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर आए हैं। 30 जून को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्वालियर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 368 थी जो अब 1244 हो गई है, वहीं मुरैना में इनकी संख्या 408 थी जो 1142 हो गई है।
(15 जुलाई तक की स्थिति)
19643 हुए प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव
638 मरीजों का इजाफा हुआ 24 घंटे में
641 लोगों की मौत प्रदेश में
278 लोग इंदौर के
125 लोग भोपाल के
जिला – 30 जून को पॉजिटिव- 15 जुलाई को
इंदौर 4702 5496
भोपाल 2789 3782
ग्वालियर 368 1244
मुरैना 408 1142
उज्जैन 859 921
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal