बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का आतंक देखने को मिला है। दरअसल, मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। घटना के बाद सेलोगों में दहशत का माहौल कायम है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बुधवार की रात ग्वालपाड़ा बाजार में बाइक सवार तीन अपराधी जनता मेडिकल के सामने रुके। वहां अपराधयों ने गोलीबारी की। इसके बाद अपराधियों ने गौरव होटल के पास भी गोली चलाई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान सियाराम गुप्ता के रूप में की गई है। सभी घायलों को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मधेपुरा के जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल रोहित को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।