वैसे तो डांस के कई प्रकार होते है. लेकिन कभी ऐसा डांस देखा है जिसे देखने के बाद जहां बैठे हो वहीं के वहीं रह जाए. जिसने देखने के बाद ऐसा लगे कि ये क्या हो गया है ये कैसे हो गया है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है. एक मजदूर लड़का है, उसने किया ही ऐसा है.

बता दें की billbirtles नाम के ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में वो लिखते हैं, ‘हुबेई की एक कंस्ट्रक्शन साइट में माइकल जैक्सन फिर से पैदा हो गया. ’ इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. आप साफ देख सकते हैं कि इस वीडियो में बाकी मजदूर भी बैठे हैं. वो तालियां बजा रहे हैं. लोगों को इस मजदूर का डांस वीडियो काफी पसंद आ रहा है. यहां तक कि कई लोगों ने तो इसे माइकल जैक्सन से भी बेस्ट डांसर बता दिया है.
जी हां, बता दें कि अभी तक इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है कि ये लड़का मजदूर है या फिर कोई डांसर्स है. लेकिन ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है.
Michael Jackson reincarnated on a Hubei construction site: pic.twitter.com/0eHxd5bj8D
— Bill Birtles (@billbirtles) July 3, 2020
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal