कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मछुआरों के साथ बैठक में वादा किया कि सरकार बनने पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे.
28 फरवरी को राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों के मछुआरों के साथ बैठक की. ऑल इंडिया फिशरमैन कांग्रेस की एआईसीसी हेडक्वार्टर में आयोजित बैठक में राहुल ने मछुआरों के साथ मुलाकात की.
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तटीय इलाकों के मछुआरों के साथ मुलाकात में अलग मंत्रालय बनाने का वादा किया था. हालांकि सत्ताधारी बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के बावजूद कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
राहुल गांधी इस समय कर्नाटक में पार्टी के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. वे लगातार राज्य के दौरे कर रहे हैं और मंदिर-मठों में सिर नवा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष अपने चुनावी भाषणों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं.