मगरमच्छ के मुंह से निवाला छीन भागा तेंदुआ वीडियों वायरल…

इंसान की तरह जानवर की भूख बेकाबू हो जाती है. जिसके बाद जानवर किसी भी  हद तक जा सकती है चाहे वो आदमी हो या जानवर. कई बार इस तरह की चीजें सामने आ भी चुकी है. कुछ दिन पहले जांबिया के जंगलों में ऐसा ही एक वीडियो भी सामने आया जिसमें ये देखा गया कि तेंदूआ अपने पेट की भूख को शांत करने के लिए एक बड़े मगरमच्छ के मुंह से मांस के टुकड़े छीनने की कोशिश करता है, वो तीन से चार बार ऐसा प्रयास भी करता है और उसमें कामयाब होता है.

विदेशी मीडिया के अनुसार  ट्रैवलर निकोल डंगूर जाम्बिया के साउत लुंगवा नेशनल पार्क में गए हुए थे. जंगल में घूमना टहलना उनका शौक है. इसी दौरान रात के समय उन्होंने एक वीडियो बनाया, इस वीडियो में ये देखा जा सकता है कि एक तेंदूआ एक मगरमच्छ के पास पहुंचता है. मगरमच्छ ने एक हिरन का शिकार किया और वो उसको खाने के बाद तालाब के किनारे आराम करने की मुद्रा में मौजूद है। उसके मुंह के पास हिरन के मांस के टुकड़े मौजूद हैं. कुछ टुकड़े वो खा चुका था और कुछ उसके दांतों के बाहर दिखाई दे रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन टुकड़ों को देखने के बाद तेंदुआ मगरमच्छ के मुंह से वो निवाला छीनने की कोशिश करता है. दो से तीन बार के प्रयास में वो मांस के कुछ टुकड़े निकाल लेता है. मुंह में सीधे से मांस का टुकड़ा निकाल लेने के बाद तेंदुआ दूसरी तरफ से भी मांस के टुकड़े निकालने का प्रयास करता है. यहां दो बार के प्रयास में वो कुछ टुकड़े निकाल पाता है. तीसरी बार में एक बड़ा टुकड़ा निकाल लेने के बाद वो वहां से दूर चला जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com