बाबरी विध्वंस की 24वीं वर्षगांठ को यहां शिवसैनिकों ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया और 6 दिसंबर को मारे गए कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए हवन-पूजन किया। शिवसेना महानगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संपर्क कार्यालय, ठाकुरगंज चौराहे से लेकर हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तक वाहन रैली निकाली। फिर हनुमान मंदिर पर हवन-पूजन कर अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर महानगर प्रमुख अभिषेक अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा राम-मंदिर के निर्माण की नींव रखे बिना केंद्र व यूपी की सत्ता में आने का सपना छोड़ दे, क्योंकि राम-मंदिर हिन्दुस्तान के करोड़ों अनन्य राम भक्तों की धार्मिक भावना व प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना इस बार यूपी चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर लड़ने की तैयारी कर चुकी है। यदि आगामी सरकार में शिवसेना की भागीदारी रहती है, तो वह मंदिर के निर्माण के लिए पूर्णत: वचनबद्ध है।