14 जनवरी के बाद संभावित नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले आज बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की. दिलचस्प बात यह थी कि आरसीपी सिंह से मुलाकात करने के लिए भूपेंद्र यादव और संजय जायसवाल खुद जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर गए.

आरसीपी सिंह से मुलाकात के बाद जब भूपेंद्र यादव मीडिया के सामने आए तो पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर हो रही देरी पर सवाल पूछा. जिसके जवाब में भूपेंद्र यादव ने कहा कि उपयुक्त समय पर सब कुछ हो जाएगा. भूपेंद्र यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चर्चा कर रहा है.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि उपयुक्त समय पर सब हो जाएगा. शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में है और उनसे चर्चा कर रहा है. उपयुक्त समय पर इसका निर्णय हो जाएगा. बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार का मामला कोई बहुत पेचीदा नहीं है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कोई बहुत बड़ा मामला नहीं है. दोनों दलों के बीच में बराबर संवाद कायम है और उपयुक्त समय पर मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और सही समय पर यह हो जाएगा.
वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के द्वारा संभावित कैबिनेट विस्तार में एक मंत्री पद और एक एमएलसी सीट की मांग को लेकर भी आरसीपी सिंह ने कहा कि एनडीए के चारों घटक दल के बीच अच्छा तालमेल है. जो भी बातें होंगी हम सब मिल बैठकर तय कर लेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal