चुनाव आयोग में भी मतभेद सामने आ गए हैं. निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा ने पत्र लिखकर आचार संहिता तोड़ने संबंधी कई फैसलों पर असहमति जताई है. इस शिकायत पर हुए विवाद को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बेकार और गैर जरूरी बताया. अरोड़ा ने शनिवार को कहा कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) पर अल्पमत का निर्णय रिकॉर्ड करने और निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा की तरफ से उन्हें भेजे गए पत्र को लेकर पैदा हुआ विवाद बेकार है और गैर जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर और इससे संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग की एक बैठक बुलाई गई है.