मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शासकीय वाहन का दुरुपयोग करते हुए कुछ लोगों ने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सरकारी गाड़ी में केक काटकर, आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग की। यह घटना 8 अक्तूबर की बताई जा रही है, जिसमें नायब तहसीलदार की सेवा में लगी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया।
मध्यप्रदेश में शासकीय वाहनों का कैसे दुरुपयोग होता है, इसका एक नजारा कटनी जिले से समाने आया है। भौकाल दिखाने के लिए कुछ लोग एक शासकीय अधिकारी की सेवा में लगी प्राइवेट गाड़ी में केक काटकर आतिशबाजी करते पाए गए। इतना ही नहीं बंदूक से हर्ष फायरिंग भी की गई। मामला यही नहीं थमा इन लोगों ने हूटर और नीली-लाल बत्ती जलाकर शासकीय गाड़ी का दुरूपयोग भी किया। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रह है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 8 अक्तूबर का बताया जा रहा है। यहां बर्थ-डे को सेलिब्रेट करने के लिए कटनी नायब तहसीलदार की सेवा में लगी प्राइवेट गाड़ी लेकर पहुंचे शख्स ने पहले तो गाड़ी के बोनट में भौकाल लिखे तीन केक रखे फिर आतिशबाजी के साथ हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। सरकारी गाड़ी में हूटर और बत्ती जलाकर अपना सिस्टम जमाने के लिए एक मोबाइल से वीडियो भी रिकॉर्ड करवाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शायद इन नौजवानों को ध्यान नहीं रहा कि उनकी ये गलती उन ही भारी पड़ जाएगी।
मामले कर माधवनगर टीआई अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि 10 दिन पूर्व यही गाड़ी गश्त दौरान पकड़ा था, जिसमें अधिकारी न बैठे होने पर भी बत्ती जलाकर घूमते पाए जाने पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चलानी कार्रवाई करते हुए अधिकारी से अवगत करवाया था। उसके बाद गाड़ी को अधिकारी की ओर से हटवा दिया गया था। अब पूरे मामले का वीडियो ही वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हर्ष फायरिंग और सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करते दिखाई दे रहा है। उसे जांच में लिया गया है निश्चित ही आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई होगी।
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ी क्रमांक MP21 TA 1062 अमीरगंज निवासी चंद्रशेखर यादव की बताई गई है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है, ताकि उस दिन कौन-कौन शामिल था उसका पता चल सके। वहीं हर्ष फायरिंग करने वाला कौन था और हर्ष फायरिंग में उपयुक्त हुई बंदूक वैध थी या अवैध इसकी भी जानकारी ली जाएगी। वहीं वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है, ताकि न्याय संगत कार्रवाई हो सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal