भोपाल में SIR सर्वे पर कलेक्टर की सख्ती

भोपाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की शुरुआत के पहले ही दिन प्रशासन ने कड़ा रुख दिखाया। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार देर रात बरकतुल्ला विश्वविद्यालय (BU) के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी प्रशांत दुबे को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। दुबे को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 250 पर BLO के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन वे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए। कलेक्टर द्वारा आधी रात की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया कि SIR सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया गया कि प्रशांत दुबे की अनुपस्थिति से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। इस घटना के बाद सभी BLO और सुपरवाइजरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भोपाल जिले में SIR सर्वे के लिए 2029 BLO और 250 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जो घर-घर जाकर मतदाताओं से प्रपत्र भरवा रहे हैं। कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को स्वयं हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से बातचीत करते हुए प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित एसडीएम और तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति या लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

यह विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्येक मतदाता से दो प्रतियों में फॉर्म भरवाया जाएगा, जिनमें से एक प्रति मतदाता को रसीद के रूप में दी जाएगी। कलेक्टर द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई पूरे मध्य प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी BLO को चेतावनी दी है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की चूक पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com