महिला : (गोलगप्पे वाले से): भैया तुम शौचालय के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो ना..??
गोलगप्पे वाला : बहनजी… हमारा काम दिन भर नमक, मिर्च, मसाला, नींबू आदि से होता है,
इसलिए हम..
शौचालय के बाद तो नही, पर शौचालय जाने से पहले.. हाथ अच्छी तरह धोते हैं..!!
चिकन ऐसे पकाओ कि कच्चा ना हो;
वाह वाह!
चिकन ऐसे पकाओ की कच्चा ना हो;
और
मोहब्बत ऐसे निभाओ कि बच्चा ना हो !!