पूर्व मध्य रेल ने 1489 पदों के लिए गेटमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए संविदा पर भूतपूर्व सैनिक रखे जायेंगे। फिलहाल पूर्व मध्य रेल में बड़ी रेल लाइन पर कुल 449 मानवरहित क्रॉसिंग हैं।
पूर्व मध्य रेल के सूत्रों का कहना है कि गेटमैन की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से होगी। पहला साक्षात्कार 26 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर होगा। दूसरा साक्षात्कार पांच सितंबर और तीसरा 15 सितंबर को होगा। गेटमैन के लिए दानापुर मंडल में 174, धनबाद मंडल में 50, मुगलसराय मंडल में 200, सोनपुर मंडल में 90 और समस्तीपुर मंडल में 975 नियुक्तियां होनी हैं।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित विज्ञापन 17 अगस्त को आने के बाद पहले दो दिनों में ही करीब 10,000 आवेदन आ चुके हैं।
उन्हाेंने कहा कि यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के सभी मानवरहित क्रॉसिंग पर गेटमैन की तैनाती हो सकेगी और इससे हादसे रूक सकेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal