भूकम्पों के देश जापान को फिर एक बार भूकपं ने हिला कर रख दिया है. पश्चिमी जापान के शहर ओसाका में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके आये जिनसे जान जीवन हिल कर रह गया, दहशत में लोग सड़कों पर आ गए. ये झटके रिक्टर पैमाने पर 6.1 भूकंप की तीव्रता वाले बताये गए है. स्थानीय मीडिया के अनुसार भूकंप के तेज झटकों की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कई मकानों में आग भी लग गई.
भूकंप की वजह से 9 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत की खबर हैं, वहीं 41 लोग घायल हो गए हैं. शहर में बिजली और गैस की सप्लाई फ़िलहाल अवरुद्ध कर दी गई है. वही भूकंप की वजह से हवाई और बुलेट ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है.
जिन्हे बाद में बहाल क्या जा चुका है. वही जापान के मौसम विज्ञान विभाग ने अन्य झटको के आने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया है. और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. भूगर्भीय तापमान में असीमित बढ़ोत्तरी और हलचल भूकंप के मुख्य कारणों में से एक है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal