अभी से 40 डिग्री के करीब गर्मी पारा आ चुका है. ऐसे में इस भीषण गर्मी से बचने के किए घरों में एसी एवं कूलर निकल आए हैं. इसके साथ ही एसी और कूलर के इस्तेमाल में फुंकने वाली बिजली भी लोगों को डरा रही है. लेकिन एक तरीका है जिससे आप बिजली भी बचा सकते हैं और गर्मी में ठंडी ठंडी कूलर की हवा भी खा सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं सोलर कूलर की. आपको मुफ्त में ठंडी हवा इसकी मदद से मिलेगी.
लोगों को चिलचिलाती गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने के लिए मौजूद हैं. इनमें प्लास्टिक से लेकर लोहे की बॉडी के कूलर भी शामिल हैं.आपको बता दें कि यह सोलर कूलर सोलर प्लेट से चलते हैं और इनको चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है. इन सोलर कूलर्स में पावरफुल सोलर प्लेट्स का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि यह भीषण गर्मी में भी आपको ज्यादा से ज्यादा ठंडी हवा दे सकें. हालांकि, कूलर ड्यूल मोड में आते हैं. भारत में सोलर कूलर की कीमत 3500 रुपए से शुरू होकर 18,500 रुपए तक है. कीमतें कूलर के आकार और सौर प्लेट की ताकत पर निर्भर करती हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग की जा सकती है. सोलर कूलिंग को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदा जा सकता है. हां, आप वास्तव में इस सोलर कूलर को अमेज़न-फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.