भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को दिल्ली के रविदास मंदिर जाएंगे. 21 दिसंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार की रात आजाद को जेल से रिहा किया गया था. रिहा होने के बाद आजाद ने कहा था कि संशोधित नागरिकता कानून के वापस लिए जाने तक उनका आंदोलन संवैधानिक रूप से जारी रहेगा.
जेल से निकलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को जामा मस्जिद जाने का ऐलान करते हुए कहा था कि इसके बाद वे रविदास मंदिर जाएंगे. भीम आर्मी प्रमुख ने यह भी कहा था कि इसके बाद गुरुद्वारा और चर्च भी जाउंगा. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को देश को बांटने की साजिश बताया था.
बता दें कि चंद्रशेखर को पुरानी दिल्ली के दरियागंज में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
भीम आर्मी ने 20 दिसंबर को जामा मस्जिद से जंतर- मंतर तक मार्च निकाला था. चंद्रशेखर ने 21 दिसंबर को जामा मस्जिद जाने की घोषणा की थी.
चंद्रशेखर की घोषणा के बाद पुलिस हरकत में आई और जामा मस्जिद के बाहर उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया, लेकिन चंद्रशेखर पुलिस को झांसा देकर जामा मस्जिद में दाखिल होने में सफल रहे और पुलिस घंटों उनकी तलाश करती रही थी. हालांकि बाद में चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया गया था.