भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला, अचानक हुई पत्थरबाजी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हमला हो गया। इस हमले में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। गनीमत रही कि जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। साथ ही सांसद चंद्रशेखर आजाद इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानें पूरा मामला
यह घटना तब हुई जब चंद्रशेखर करनावल गांव से भगतिया नगला जा रहे थे। भगतनगर क्षेत्र में उनके काफिले पर हमलावरों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी। हमलावरों की पत्थरबाजी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि पुलिसकर्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेरकर उन्हें बचा लिया। कुछ देर में हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरा बनाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने स्थिति का जायजा लिया। इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

शादी के दौरान हुई थी हिंसा
सांसद चंद्रशेखर आजाद मथुरा में दो सगी दलित बहनों की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। यहीं उनपर हमला किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि दलित बेटियों के साथ अन्याय हुआ है। वहीं स्थानीय नेताओं पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया कि वे राजनीतिक रिश्तों के कारण चुप रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा और दोनों लड़कियों को 5 एकड़ जमीन देने की मांग की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com