हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीएसई का सेंसेक्स 199.75 अंकों की गिरावट के साथ 37,111.78 पर और एनएसई का निफ्टी 63.10 अंकों के गिरावट के साथ 10,966.30 स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को बल देने के लिए 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही थी। इसकी बदौलत भारत की अर्थव्यवस्था का आकार अगले पांच वर्षों में 5 लाख करोड़ डॉलर करने की योजना है। बाजार पर इसका सकारात्मक असर नहीं देखा गया।
रुपया: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.36 के स्तर पर खुला। बुधवार को यह 71.21 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये में 9 पैसे की कमजोरी देखने को मिली।