भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर एस धामी फ्लाइंग यूनिट की फ्लाइट कमांडर बनने वाली देश की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने हिंडन वायुसैनिक अड्डे में चेतक हेलीकॉप्टर के फ्लाइट कमांडर का प्रभार ग्रहण किया है।
धामी वायुसेना में फ्लाइंग ब्रांच की स्थायी कमीशन अधिकारी हैं और हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं। फ्लाइट कमांडर यूनिट में दूसरा कमांड होते हैं। इसका अर्थ यह है कि धामी कमांडिंग अधिकारी के बाद यूनिट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्लाइंग ब्रांच में उनकी पदोन्नति महिला अधिकारियों के कमांडिंग यूनिट की दिशा में एक कदम है।
https://twitter.com/ANI/status/1166344046358327296