भारतीय मूल के बिमल पटेल को अमेरिकी प्रशासन में मिली अहम जिम्मेदारी, राष्ट्रपति ने किया नामित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के बिमल पटेल को वित्त मंत्रालय के एक अहम प्रशासनिक पद के लिए नामित किया है। भारतीय-अमेरिकी पटेल को वित्त मंत्रालय में वित्तीय संस्थाओं के सहायक मंत्री पद के लिए नामित किया गया है। फिलहाल पटेल, वित्त स्थिरता निगरानी परिषद के लिए उप सहायक मंत्री हैं।

व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि अमेरिकी वित्तीय मंत्रालय का हिस्सा बनने से पहले जॉर्जिया के पटेल वॉशिंगटन डीसी, ओ मेल्वेनी एंड मायर्स एलएलपी के कार्यालय में वित्तीय सलाहकार एवं विनियमन नियामक के प्रमुख थे। वह संघीय जमा बीमा निगम के निदेशक मंडल के निदेशक यिर्मयाह ओ नॉर्टन के वरिष्ठ सलाहकार भी रहे हैं।

पटेल स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में सहायक सहयोगी प्रोफेसर के पद पर भी रहे हैं। स्टैनफोर्ड में वब स्नातक पाठ्यक्रम के छात्रों को बैंकिंग विनियमन पढ़ाते थे। पटेल ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए किया है, हार्वर्ड विश्वविद्यालय में केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से एम.पी.पी और जॉर्जटाउन यूनिर्विसटी लॉ सेंटर से जे.डी की पढ़ाई की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com