टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर)की भारतीय बाजार में हाइब्रिड और बैटरी चालित सहित कई बिजली से चलने वाले वाहन (ई-वाहन) उतारने की है. इसकी शुरुआत इसी साल होगी. कंपनी ने बयान में कहा कि 2019 के अंत तक जेएलआर इंडिया अपने लैंड रोवर ब्रांड के तहत पहला हाइब्रिड वाहन उतारेगी. 2020 की दूसरी छमाही में कंपनी की योजना बैटरी से चलने वाली पहली जगुआर आई-पेस उतारने की है.
कंपनी की योजना अगले कुछ साल के दौरान भारत में कई उत्पाद उतारने की है जो जेएलआर की वैश्विक प्रतिबद्धता के अनुरूप होगा. जेएलआर का लक्ष्य 2020 तक अपने समूचे मॉडलों के साथ बिजली का विकल्प जोड़ने की है. जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘‘कंपनी का लक्ष्य एक सतत भविष्य की ओर रुख करना है और हमारे इंजीनियरों ने ऐसे ही उत्पाद विकसित किए हैं जो हमें सही राह पर ले जा रहे हैं.’’सूरी ने कहा कि कंपनी सरकार द्वारा फेम दो शुरू किए जाने को लेकर उत्साहित है और वह देश में चार्जिंग ढांचे के विस्तार पर ध्यान दे रही है.