भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में मजबूत पकड़ बना चुकी है। मैच के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर समेट 132 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में 3 विकेट पर 125 रन बनाकर बढ़त को 257 रन तक पहुंचा दिया। इस मैच में भारत की तरफ से कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार खेल दिखाया है। पहले बल्ले से और फिर गेंदबाजी में उन्होंने रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में पिछले दौरे पर खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला हो रहा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन का स्कोर खड़ा किया था और फिर इंग्लैंड को 284 रन पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के दम पर अपनी कुल बढ़त 257 रन बना ली। पहली पारी में शतक जमाने वाले रिषभ पंत तीसरे दिन पुजारा के साथ मैदान पर 30 रन बनाकर नाबाद थे।
बुमराह ने रचा इतिहास
भारतीय टीम की कमान संभाल रहे बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्राड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। इसके बाद गेंदबाजी में दिग्गज कपिल देव का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। पहले 30 टेस्ट खेलने के बाद बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कपिल ने इस दौरान 124 विकेट चटकाए थे जबकि बुमराह ने 126 विकेट हासिल किए हैं।
मोहम्मद शमी ने 30 टेस्ट के बाद 110 विकेट हासिल किए थे जबकि जवगल श्रीनाथ ने इतने टेस्ट खेलने के बाद 101 विकेट चटकाए थे। इरफान पठान ने एक कम 100 विकेट हासिल किए थे।