भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने सबसे बड़े प्रशंसक से यूं मिले…

भारत में नेताओं,अभिनेताओं और क्रिकेट खिलाड़ियों की अमूमन लंबी चौरी प्रशंसक सूची होती है। कुछ खास प्रशंसक अपनी दीवानगी के कारण जाने जाते हैं। जिस तरह सुधीर गौतम को सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन कहा जाता है।

उसी तरह राम बाबू भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के फैन हैं। ऐसा ही एक फैन विराट कोहली को विशाखापत्तनम में मिला है, जिसे विराट कोहली ने गले लगाया है। विराट को इस फैन का नाम पिंटू राज है और यह ओडिशा का रहने वाला है।

विराट कोहली ने विशाखापत्तनम के स्टेडियम में बने प्रेस रूम के बाहर अपने सबसे बड़े फैन को देखा और उनसे मुलाकात की। विराट कोहली ने अपने सबसे बड़े फैन को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने बिना देरी किए इस फैन को गले लगा लिया। ये फैन विराट कोहली का सबसे बड़ा फैन इसलिए है, क्योंकि इसने अपने शरीर पर विराट कोहली की हर निशानी को जगह दी है।

इस प्रशंसक ने अपने शरीर के आगे और पीछे विराट कोहली की हर उपलब्धि को गुदवाया हुआ है। विराट कोहली की तस्वीर के अलावा उन्होंने बीसीसीआइ का आधिकारिक लोगो भी अपने शरीर पर गुदवाया है। ये लोगो और इसके नीचे का नंबर 269 वही हो जो विराट कोहली पहनते हैं। इसके अलावा नाभी के ठीक ऊपर इस फैन ने सम्मान के तौर पर Respect लिखवाया हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com