यदी आप दुबई घूमने जा रहे है और आपको इस बात की टेंशन है कि आपको वहां जाकर करेंसी बदलवानी पड़ेगी तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। भारतीय करेंसी अब दुबई के सभी हवाई अड्डों पर लेनदेन के लिए स्वीकार की जाएगी।
भारतीय मुद्रा की स्वीकृति पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि पहले उन्होंने विनिमय दरों के कारण एक बड़ी राशि खो दी थी, भारतीय मुद्रा अब दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी तीन टर्मिनलों और अल मकतौम हवाई अड्डे पर स्वीकार्य है।
दुबई के एक शुल्क मुक्त कर्मचारी ने बताया कि हमने भारतीय रुपए को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। पिछले साल दुबई हवाई अड्डे से लगभग 9 करोड़ यात्री गुजरे थे। जिसमें से गुजरने वाले एक करोड़ 22 लाख भारतीय थे। भारतीय यात्रियों को पहले डॉलर में रुपया बदलना पड़ा था। दुबई में कर मुक्त दुकानों पर शॉपिंग करने से पहले भारतीय यात्रियों को रूपये को दिरहम या यूरो करेंसी में बदलवाना पड़ता था। दिसंबर 1983 में कर मुक्त दुकाने खुलने के बाद से भारतीय करेंसी 16 वीं ऐसी करेंसी है जिसे लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाने वाला है।