लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम होता जा रहा है. गलवान घाटी के बाद चीनी सेना पैंगॉन्ग त्सो के फिंगर-4 से पीछे हट गई है.
गौरतलब है कि सबसे पहले 5-6 मई को दोनों देशों की सेनाएं फिंगर-4 पर ही सामने आई थी. आज चीनी सेना ने फिंगर-4 से अपने बोट, गाड़ियां और बुलडोजर को हटा लिया है. चीनी सेना पीछे चली गई है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित दोभाल और चीन के विदेश मंत्री के बीच बातचीत के बाद चीनी सेना पिछले जा रही है.
सबसे पहले चीनी सेना गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वॉइंट-14 से पीछे हटी थी. यह वही जगह है, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच खूनी झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे.