पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ टीके का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री शनिवार को वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों के प्लांट का दौरा कर रहे हैं। वे सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा किया और टीका बनाने वाली टीम की सराहना की।
कैडिला के प्लांट का दौरान करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। यहां जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी ली।
मैं इस काम के लिए उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। भारत सरकार इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है।’