भारत में लॉन्च हुआ Realme का ये नया स्मार्टफोन, जानिए क्या कीमत और फीचर्स

Realme C11 2021 को भारत में बिना किसी शोर-शराबे के लॉन्च कर दिया गया है. इसके लिए कोई लॉन्च इवेंट नहीं रखा गया था. बल्कि फोन को सीधे देश में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन को पिछले महीने रूस में लॉन्च किया गया था. ये फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए फर्स्ट जनरेशन Realme C11 का नया वर्जन है.

Realme C11 2021 के सिंगल 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है. कंपनी की वेबसाइट पर इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही इसे ऐमेजॉन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन को ग्राहक कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Realme C11 2021 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.5-इंच (1600 x 720 पिक्सल) HD+ LCD मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.

रियर कैमरे के साथ ग्राहकों को एक LED फ्लैश और फुल-HD वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. साथ ही यहां HD वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन के साथ 5MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा.

Realme C11 2021 में 2GB LPDDR4x रैम और IMG8322 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI Go एडिशन पर चलता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS/ GLONASS/ Beidou और माइक्रो USB का सपोर्ट दिया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com