भारत में प्रारंभ हुई iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro Max की सेल, जानें कीमत और ऑफर्स

Apple ने कुछ समय पहले ही अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 12 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके तहत कंपनी ने iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max को पेश किया गया था। कंपनी ने iPhone 12 और iPhone 12 Pro को पहले ही सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। वहीं iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि अब ये दोनों डिवाइस भी आधिकारिक तौर पर सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। A14 चिपसेट पर आधारित ये डिवाइस iOS 14 पर काम करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और ऑफर्स के बारे में डिटेल से….

iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max: कीमत

भारतीय बाजार में iPhone 12 mini के 64GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,900 और 256GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। वहीं iPhone 12 Pro Max के 128GB मॉडल को भारतीय यूजर्स 1,29,900 रुपये और 256GB मॉडल को 1,39,900 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 512GB स्टोरेज मॉडल में भी उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1,59,900 रुपये है। 

मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स

iPhone 12 mini के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 6,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है जो कि ईएमआई विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। वहीं iPhone 12 Pro Max के साथ यूजर्स 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह कैशबैक की सुविधा Apple स्टोर और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। 

iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max: स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है जिसमें यूजर्स Nano और e-SIM का उपयोग कर सकते हैं। ये डिवाइस iOS 14 ओएस पर आधारित हैं और इन्हें A14 Bionic chip पर पेश किया गया है। iPhone 12 mini में 5.4 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। जबकि iPhone 12 Pro Max में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 mini में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें वाइड एंगल लेंस और अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर शामिल है। वहीं iPhone 12 Pro max में 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें वाइड, अल्ट्रा वाइड और एडिशनल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। दोनों iPhone मॉडल के साथ MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com