भारत में प्राचीन समय से नारी को सम्मान दिया जाता रहा है आज भी दुनिया में बेटियां ईश्वर का बेहद अनमोल उपहार है

हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को डॉटर्स डे यानी बेटी दिवस मनाया जाता है। इस साल बेटी दिवस (Daughter’s Day) 27 सितंबर को है। भारत में प्राचीन समय से नारी को सम्मान दिया जाता है। जबकि आधुनिक समय में बेटियों के सम्मान हेतु Daughter’s Day मनाया जाता है।

इस दिन लोग अपनी बेटियों को गिफ्ट्स, चॉकलेट्स और आर्चिज देकर उन्हें अहसास दिलाते हैं कि बेटियां कितना अनमोल होती हैं। साथ ही लोग अपनी बेटियों के साथ वक्त बिताकर इस दिन को खास बनाते हैं।

इस मौके पर लोग अपनी विवाहित अथवा शिक्षार्थ हेतु दूर रह रही बेटियों को संदेश भेजकर बेटी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनी बेटियों को सेंदश भेजकर बधाई संदेश देना चाहते हैं, तो आप इन संदेशों को भेज सकते हैं-

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,

सरस्वती का मान हैं बेटियां,

देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,

परिवार के कुल को जो रोशन करें

वो चिराग हैं बेटियां…

2.

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,

उनके साथ अनोखा होता है एहसास,

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

3.

बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,

उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,

उसकी अनदेखी करते हैं सब,

घर को जो स्वर्ग बनायए

फिर उसी घर को छोड़ जाए

इतनी हिम्मत वाली होती है बेटी

उसके जैसा कलेजा कोई ना ला पाए

5.

मम्मी का हाथ बटाती,

पापा का नाम कराती

कितनी मुश्किलें क्यों न हो,

सबको हंसके गले लगाती बेटियां

6.खिलती हुई कलियां हैं बेटियां

माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां

घर को रोशन करती हैं बेटियां

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां

7.

देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी

देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी

खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटी

जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी

8.

बेटी है कुदरत का उपहार,

जीने का इसको दो अधिकार

9.

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,

बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं

सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,

किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com