बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया कि जल्दी ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा दी जा सके. गांगुली ने बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष पहले इंटरव्यू में कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता है और वह मैच फीस में बढोतरी चाहते हैं.

गांगुली ने कहा कि देश के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तरह घरेलू क्रिकेटरों के लिए भी भुगतान का सुव्यवस्थित ढांचा होना चाहिए. गांगुली ने कहा,‘हम प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था लेकर आएंगे. हम नयी वित्त (उप) समिति को करार व्यवस्था तैयार करने के लिए कहेंगे.’
उन्होंने कहा,‘अभी कुछ ही दिन ही हुए हैं और बीच में दिवाली की छुट्टी थी. मैं दो सप्ताह में सब कुछ आकलन करूंगा और आगे के बारे में फैसला लूंगा. काफी काम चल रहा है.’
फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर को सालाना 25 से 30 लाख रुपये मिलते हैं. हर प्रथम श्रेणी मैच के लिए 35000 प्रतिदिन मिलते हैं. बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले सकल राजस्व का 13 प्रतिशत घरेलू क्रिकेटरों में बांटा जाता है
उधर, टीम इंडिया में लंबे समय तक एक साथ प्रतिनिधित्व करने वाले सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ अब क्रमश: बीसीसीआई अध्यक्ष और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर एक साथ काम करेंगे. दोनों दिग्गज देश में क्रिकेट की जरूरतों का खाका तैयार करने के उद्देश्य से बुधवार को बेंगलुरु में मुलाकात करेंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal