भारत में नई बुलंदियों पर पंहुचा सोना 42 हजार भी करेगा पार

अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी से वैश्विक बाजार में पैदा हुई अनिश्चतता के बीच निवेश के सबसे सुरक्षित साधन गोल्ड में काफी निखार आया है.

खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव पैदा होने के बाद भारत के वायदा बाजार में लगातार दिनों में सोने के भाव में 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का उछाल आया, जबकि हाजिर बाजार में सोना 42 हजार रुपये तक पहुंच गया है.

देश के वायदा एवं हाजिर बाजार में सोमवार को सोने का भाव रिकॉर्ड नई बुलंदियों पर चला गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2013 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गुरुवार को सोने का भाव 39,277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था जो सोमवार को 41,096 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया. इस प्रकार लगातार दो सत्रों में एमसीएक्स पर सोने में 1,819 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया.

हाजिर बाजार की बात करें तो गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव 39,215 रुपये प्रति 10 ग्राम था जोकि सोमवार को 40,842 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, जीएसटी के साथ सोने का भाव सोमवार को 42,067 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, एमसीएक्स पर सोने का सबसे सक्रिय अनुबंध फरवरी एक्सपायरी अनुबंध रात 9.45 बजे पिछले सत्र से 418 रुपये यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 40,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 41096 रुपये तक उछला.

एमसीएक्स पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 48 रुपये तेजी के साथ 47,575 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान चांदी का भाव 48,660 रुपये प्रति किलो तक उछला.

वहीं, अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में सोमवार को 11.35 डॉलर यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,563.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,588.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि तीन सितंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है, जब सोना 1,592 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

हालांकि चांदी के दाम में गिरावट आई. कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इराक पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दिए जाने से खाड़ी क्षेत्र का संकट गहरा गया है, जिससे अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. लिहाजा, सुरक्षित निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है, इसलिए महंगी धातुओं के दाम में जोरदार तेजी देखी जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com