केंद्रीय अल्पसख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारत में अल्पसंख्य फल-फूल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीख करते हुए करते हुए कहा कि देश में कथित इस्लामोफोबिया( इस्लाम के खिलाफ नफरत की भावना) को बदनाम किया जा रहा है।
पीएम की तारीफ करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार में हो रहे समावेशी विकास को ‘मोदी फोबिया क्लब’ पचा नहीं पा रहा है। इसका ही नतीजा है कि वह देश में असहिष्णुता, सांप्रदायिकता और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का दुष्प्रचार करते हैं।
बता दें देश में फैले कोरोना वायरस के बाद से देश में कथित इस्लामोफोबिया का माहौल होने के लेकर अरब देशों में भारत के खिलाफ के आलोचनात्मक टिप्पणियां की गई। नकवी ने इस प्रकार की सभी टिप्पणियों को खारिज किया है।
उन्होंने इस्लामोफोबिया -बोगस बैशिंग ब्रिगेड की बोगी शीर्षक नाम से एक लेख अपने ब्लॉग पर लिखा है। इसमें उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया साथ ही उन लोगों क कड़ा जवाब दिया है जो भारत को इस्लामोफोबिया का आरोप भारत पर लगा रहे हैं।