इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरूवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ ने शतक लगाकर ये जाहिर कर दिया है कि भारतीय टीम में युवाओं का जोश कितना चरम पर है, अपने पहले टेस्ट मैच में ही पृथ्वी ने शानदार शतक जमाया है जिससे उनका आत्मविश्वास और भी अधिक बढ़ गया है। टीम ने पहले दिन इंडीज के खिलाफ 4 विकेट खोकर 364 रन बनाए हैं।
पहले टेस्ट में ही भारत के इस विशाल स्कोर से टीम का दम दिखाई देने लगा है और यह दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के टेस्ट मैचों में पहले दिन का सबसे बड़ा स्कोर माना जा रहा है। इसके साथ ही पहली पारी में पृथ्वी ने शतक और चेतेश्वर पुजारा व कप्तान विराट कोहली ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली है।
गौरतलब है कि इस मैच से ही पृथ्वी शॉ ने पदार्पण किया है और इसके साथ ही वे अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यहां हम आपको बता दें कि पृथ्वी ने 18 साल की उम्र में ही टीम इंडिया से खेलते हुए 99 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया है। भारतीय टीम इस समय अपने पूरे फार्म में चल रही है और इसे देखते हुए लगता है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विशाल स्कोर बन सकता है।