चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सैन्य संख्या में कटौती की घोषणा के कुछ दिन बाद ही चीनी सेना ने बृहस्पतिवार को अस्थिर शिझिआंग क्षेत्र में व्यापक सैन्य अभ्यास किया। इस क्षेत्र में एरिया कमांड के गठन के बाद से यह अपने तरह का पहला सैन्य अभ्यास है। इस कमांड से भारत के कश्मीर क्षेत्र और पाकिस्तान के पास नियंत्रण रेखा पर नजर रखी जाती है।

चीन के एक अखबार ने सैन्य अभ्यास की तस्वीर के साथ अपनी संक्षिप्त रिपोर्ट में कहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शिझिआंग सैन्य एरिया कमांड के 10000 से ज्यादा सैनिकों ने समुद्र तल से 4000 मीटर की ऊंचाई पर शिझिआंग उईघुर स्वायत्त क्षेत्र की पहाड़ी इलाके में सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया।
सैन्य अभ्यास पूरे सात पहाड़ी क्षेत्रों में किया। चीन के पास बीजिंग, नेंनजिंग, चेंगडु, जिनान, शेनयांग, लाझोउ और गुआंगझाउ में सात सैन्य एरिया कमांड है। अखबार के मुताबिक, इस अभ्यास में खुद को छुपाना, खुफिया जानकारी इकट्ठा करना, दुश्मन के बारे में जानकारी जुटाना और काउंटर अटैक करने के गुर आजमाए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal