देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी लगातार आज 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी सिंधु जल संधि को लेकर कहा कि भारत का पानी दुश्मनों की धरती को सींचता था, जबकि मेरी धरती प्यासी रहती थी। अब भारत और उसके किसानों को अपने पानी पर अधिकार होगा। किसानों और राष्ट्र के कल्याण के लिए, हम सिंधु जल संधि से सहमत नहीं हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि आज 15 अगस्त का एक विशेष महत्व भी मैं देख रहा हूं। आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे वीर, जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, नई-नई जानकारियां आ रही हैं। आगे भी अगर दुश्मनों ने ये कोशिश जारी रखी, तो हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, सेना द्वारा निर्धारित समय पर, सेना द्वारा तय लक्ष्य को अब हम अमल में लाकर रहेंगे। अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal