भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक तरफ जहां पाकिस्तान ने पाकिस्तान से चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत ने 3 मार्च से समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं फिर बहाल करने का निर्णय लिया है। 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी की सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस की सेवाएं रद्द कर दी गईं थीं।
पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस
पाकिस्ताान ने लाहौर से अटारी रेलवे स्टेशन तक आने वाली समझौता एक्सप्रेस को रोक दिया है। इस ट्रेन से नई दिल्ली से अटारी बॉर्डर पहुंचने वाले यात्रियों को लाहौर ले जाया जाता था। गुरूवार को सुबह दिल्ली से चलने वाली अटारी एक्सप्रेस ट्रेन अटारी रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस ट्रेन नहीं पहुंची। इसके बाद 40 पाकिस्तानी यात्रियों को बसों से भेजा गया।
विशाखापत्तनम मुख्यालय वाले नए दक्षिण तट रेलवे (साउथ कोस्ट रेलवे) जोन की घोषणा करने के उपरांत समझौता एक्सप्रेस के भविष्य को लेकर जब पत्रकारों ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से सवाल पूछे तब उन्होंने कहा, ‘समझौता एक्सप्रेस का संचालन रोके जाने के बारे में किसी तरह के आधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। इस संदर्भ में हमें जो भी निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal