भारतीय टीम ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे ही दिन मैदान मार लिया। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने आठ विकेट के विशाल अंतर से न सिर्फ मैच अपने नाम किया बल्कि चार मैच की टेस्ट सीरीज भी 1-1 से बराबरी कर ली।
भारत को जीत के लिए महज 70 की दरकार थी, जिसे 15.5 ओवर में भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। डेब्यूटेंट शुभमन गिल ने 35 तो कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच भारत ने शर्मनाक अंदाज में गंवाया था। अब चार मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
भारत को जीत के लिए 13 रन चाहिए था, तब बड़ा शॉट मारने की फिराक में रहाणे ने गेंद हवा में मारी। मिचेल स्टार्क गेंद तक पहुंच तो गए थे, लेकिन लपक नहीं पाए। गेंदबाज नाथन लियोन समेत समूचा ऑस्ट्रेलिया निराश। हालांकि अब काफी देर हो गई।