मंगलवार को हुई संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भारत ने फिलिस्तीनियों के आत्म-संकल्प के अधिकार से संबंधित प्रस्ताव का समर्थन किया। भारत के अलावा कुल 164 देशों ने फिलिस्तीन के फेवर में वोटिंग की। इस बैठक में केवल अमेरिका, इजरायल, नाउरु, माइक्रोनेशिया और मार्शल आइलैंड ने फिलिस्तीन के खिलाफ वोटिंग की है।

वहीं 9 देशों ने इस वोटिंग से दूरी बना ली, इसमें ऑस्ट्रेलिया, गुएंटेमाला और रवांडा भी शामिल हैं। बता दें कि, ये प्रस्ताव उत्तर कोरिया, निकारगुआ, मिस्त्र, फिलिस्तीन और जिम्बॉब्वे द्वारा लाया गया था। प्रस्ताव पर सभी देशों ने 19 नवंबर को वोट डाले। विवादित फिलिस्तीन क्षेत्र में इजरायली बसावट को लेकर अमेरिका के अपनी नीति बदलने के एक दिन बाद इस मतदान को करवाया गया है।
गौरतलब है कि, अमेरिका ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर करीब 4 दशक पुरानी अपनी विदेश नीति में बदलाव किए थे। इंटरनेशलन लॉ के मुताबिक, इजराइल की ओर से वेस्ट बैंक में की गई बसावट अवैध है लेकिन इजराइल इससे इंकार करता है। वहीं तीन दिन पहले अमेरिका की ओर से इजरायल के रुख का समर्थन कर दिया।
सोमवार को अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि, वेस्ट बैंक में की गई बसावट को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताने से कुछ हासिल नहीं हुआ और न ही इससे शांति का मार्ग प्रशस्त हुआ। लेकिन संयुक्त राष्ट्र की ओर से अमेरिका के बयान की आलोचना की गई। मंगलवार को UN प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, UN अपने पुराने रुख पर ही कायम है कि विवादित फिलिस्तीन क्षेत्र में इजरायल की बसावट अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal