भारत ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास 52 साल में पहली बार किया ऐसा कमाल पूरी दुनिया हो गयी पागल…

भारतीय टीम ने वेलिंगटन में खेले गए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 35 रन से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए. न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 44.1 ओवरों में 217 रन पर आउट हो गई.

भारत की जीत में सभी गेंदबाजों ने योगदान दिया. युजवेंद्र चहल ने तीन और मोहम्मद शमी एवं हार्दिक पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिला. अंबति रायडू को ‘मैन ऑफ द मैच’ और मोहम्मद शमी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया.भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ 4-1 से वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है.

प्रोफेसर ने दरवाजा किया बंद और 500 स्टूडेंट्स को दिखा दी पोर्न फिल्म और फिर…

भारत 52 साल से न्यूजीलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन इससे पहले वह कभी भी किसी भी फॉर्मेट में एक सीरीज में चार मैच नहीं जीत पाया था.

लेकिन, वेलिंगटन में भारत ने न्यूजीलैंड को पटखनी देकर 52 साल में पहली बार इस देश में किसी सीरीज के चार मैच जीते हैं, जो उसका बेस्ट प्रदर्शन है.

भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. उस दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 (4) से जीती थी.

भारत ने 2009 में कीवियों को वनडे सीरीज में 3-1 (5) से मात दी थी.

अब भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 39 वनडे में से 14 जीत लिए हैं, 22 में उसे हार मिली है. इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे. न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज रही.

कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं. उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही.

न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड- (2 सीरीज जीत गया भारत)

1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी

3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)

4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)

5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी

6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी

7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी

8. 2018-19: भारत 4-1 (5) से विजयी

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज 4-1 से जीतकर 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला भी ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी. टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com