चीन के आक्रामक और विस्तारवादी व्यवहार दक्षिण चीन सागर में दिखाता रहा है। यहां अपने पड़ोसियों के साथ वह क्षेत्रीय विवादों में उलझा रहता है। इसी बीच भारत, अमेरिका, जापान और फिलिपींस के युद्धपोतों ने इस समुद्र में छह दिनों तक नौसेना ड्रिल में हिस्सा लिया। यह समन्वित ‘ग्रुप सेल’ तीन से नौ मई के बीच आयोजित हुई।