हमें झंडा चौक की समस्याओं को हल करना है, टाइम्स स्क्वॉयर की नहीं। भारत को जिस विकास मॉडल का पालन करने की आवश्यकता है, वह पश्चिम, चीन और जापान की तुलना में बहुत अलग है। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने बीराक बिग कॉन्क्लेव 6.0 के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
शुक्रवार को बॉयो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंट काउंसिल (बीराक) और स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर आईआईटी के वार्षिक नवाचार कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। बॉयोटेक इग्निशन ग्रांट (बिग) के छठे संस्करण केलिए तकनीकी विशेषज्ञों, ग्लोबल बिजनेस लीडर, इनोवेटर्स और एंटरप्रेन्योर को वर्चुअल प्लेटफार्म पर लाया गया।
फायर साइड चैट सेशन में पद्मभूषण डॉ. अजय चौधरी ने उद्यमियों से कहा कि नंबरों का विश्लेषण करना महत्वपूर्ण है। आपकी अगली किश्तें आपके मील केपत्थर से जुड़ी हैं। पद्मश्री डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने उद्यमियों से कहा कि आपको जटिल नियमों के डर से भागना नहीं चाहिए।
इसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ. रेणू स्वरूप और काउंसिल के अध्यक्ष पद्म विभूषण डॉ. आरए माशेलकर समेत देश केकई उद्यमी शामिल हुए। कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर से प्रो. अमिताभ बंदोपाध्याय और डॉ. निखिल अग्रवाल समेत कई अधिकारी मौजूद हुए