भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। इस टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं। इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 19 साल के युवा तेज गेंदबाज एडी जैक (Eddie Jack) को अभ्यास करने के लिए बुलाया है।
हाल ही में एडी ने इंडिया-ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा था। उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को अपने जाल में फंसाया था।
जोश टंग की चोटिल होने के बाद Eddie Jack को बुलाया गया
दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही कमजोरी स्थिति में थी। अहम तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर भी पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं। इसके अलावा, गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे हैं। इस बीच टेस्ट सीरीज से पहले जोश टंग की चोट ने इंग्लैंड की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
टंग ने इंडिया-ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 20.3 ओवर में दो विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में केवल चार ओवर फेंकने के बाद वह असहज दिखे और मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं, लेकिन इंग्लैंड ने जोखिम न लेते हुए एक युवा गेंदबाज एडी जैक बुलाने का फैसला किया।
प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते एडी जैक को मौका मिल सकता है और टीम प्रबंधन ने उनकी क्षमता पर भरोसा दिखाया है। इंग्लैंड लायंस के कोचिंग स्टाफ में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और ग्रीम स्वान जैसे दिग्गजों ने भी उनकी तारीफ की है।
कौन हैं एडी जैक?
बता दें कि एडी जैक हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले एक युवा अंग्रेजी क्रिकेटर हैं। वह एक तेज गेंदबाज हैं, जिनकी उम्र सिर्फ 19 साल है। भारत के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला से पहले उन्हें इंग्लैंड की सीनियर टीम के प्रशिक्षण समूह में शामिल किया गया है।
6 फुट 4 इंच लंबे कद वाले खिलाड़ी ने सिर्फ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। जिसमें से एक मैच मैच भारत-ए के खिलाफ इंग्लैंड का दूसरा अनौपचारिक भी शामिल हैं। इस मुकाबले में उन्होंने केएल राहुल का विकेट झटका था। वहीं, लिस्ट ए मैचों की बात करें तो जैक ने केवल 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट झटके हैं, जबकि दो टी20 मैचों में उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal