प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई संदेश वायरल हो गया है। पीएम मोदी के ट्वीट को करीब 1.09 लाख बार रिपोस्ट किया गया और 2.77 करोड़ बार देखा गया। पीएम मोदी के देर रात किए पोस्ट पर 25 हजार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी जबकि 4.36 लाख से अधिक लोगों ने उनकी पोस्ट को लाइक किया। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
पीएम मोदी ने किया था ये पोस्ट
एशिया कप के खिताबी मुकाबले में भारत की धमाकेदार जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही, भारत जीता। दरअसल, पीएम के इस पोस्ट का संदर्भ मई में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सशस्त्रबलों के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से था। इसमें नौ आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया और सैकड़ों आतंकी मारे गए थे। इतना ही नहीं, पाकिस्तान को करारी शिकस्त के चलते तीन दिन के अंदर ही संघर्षविराम की गुहार लगानी पड़ गई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal