भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को थाइलैंड की बैडमिंटन कोर्ट पर हार का सामना करना पड़ा

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को थाइलैंड की बैडमिंटन कोर्ट पर हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें थाइलैंड ओपन की अपनी पहली ही चुनौती में मात मिली है. सिंधु को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट ने पहले राउंड में 21-16, 24-26, 13-21 से हराया.

कोरोना काल के बाद ये पहला मौका था जब वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु कोर्ट पर वापसी कर रही थीं. लेकिन उनकी वापसी उतनी दमदार और शानदार नहीं रही , जितने की फैंस को दरकार थी. फैंस आस लगाए बैठे थे अपने चैंपियन सिंधु को जीतते देखने के लिए लेकिन वो आस थाइलैंड की कोर्ट पर पहले ही राउंड में चूर-चूर हो गई.

सिंधु की हार ने ओलिंपिक्स की उनकी तैयारियों पर भी सवाल उठाए हैं. सिंधु इंग्लैंड जाकर टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयारी को अंजाम दे रही थी. लेकिन इंग्लैंड में की तैयारी थाईलैंड में परवान चढ़ती नजर नहीं आई. सिंधु हारी और इसी के साथ भारत की एक उम्मीद भी थाइलैंड में टूर्नामेंट जीतने की टूट गई.

पहले राउंड से ही सिंधु का बाहर होना इसलिए भी साल रहा है क्योंकि सायना नेहवाल भी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सायना को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा है. ऐसे में देखा जाए सिंधु की हार भारत को बैक टू बैक लगा दूसरा बड़ा झटका भी है. सायना के अलावा उनके पति और भारतीय शटलर पी. कश्यप और एचएस प्रणॉय भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

सिंधु की हार के बाद अब निगाहें मेस टीम पर हैं, जहां सौरभ वर्मा और किदांबी श्रीकांत जैसे स्टार शटलर भारत की बड़ी उम्मीद हैं. वैसे थाईलैंड में अभी 2 और टूर्नामेंट है उम्मीद है कि सिंधु का खेल उसमें निखरकर आएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com