मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि जी-20 उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत, चीन और इंडोनेशिया मात्र देश हैं जहां 2020 की दूसरी छमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में अच्छी तेजी आएगी। उसने भारत की आर्थिक वृद्धि में 2020 में 3.1 फीसद की गिरावट के अनुमान को बरकरार रखा है।

मूडीज ने वैश्विक वृहत परिदृश्य 2020-21 पर अपनी ताजी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘विकसित देशों के मुकाबले उभरते बाजार वाले देशों के लिये आर्थिक परिदृश्य अधिक चुनौतीपूर्ण है। तुलनात्मक आधार पर जी-20 के उभरते देशों में चीन, भारत और इंडोनेशिया मात्र देश हैं जहां 2020 की दूसरी छमाही में वास्तविक जीडीपी में तेजी आएगी…।’’
मूडीज ने 2021 के लिये भारत की अर्थव्यवस्था में 6.9 फीसद की वृद्धि का अनुमान जताया है। देश की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 4.2 फीसद रही जो 11 साल का न्यूनतम स्तर है। मूडीज ने कहा कि आर्थिक पुनरूद्धार जारी है लेकिन इसका बना रहना वायरस को काबू किये जाने पर निर्भर करेगा। रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक आंकड़े बताते हैं कि कई विकसित देशों में खपत में वृद्धि हुई है।
हालांकि पूर्ण रूप से पुनरूद्धार के रास्ते में महामारी की आशंका बाधा बनी रहेगी। इसमें जी-20 अर्थव्यवस्थाओं के लिये 2020 में वृद्धि दर में 4.6 फीसद की गिरावट की आशंका जतायी गयी है। वहीं 2021 में इसमें 5.3 फीसद वृद्धि का अनुमान जताया गया है। मूडीज ने कहा कि इस साल चीन को छोड़कर जी-20 के सभी देशों में आर्थिक गतिविधियों में गिरावट आएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal